एशिया कप – 2023

रोमांस एशिया कप का 

        क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था, अब तक इसके 15 संस्करण आयोजित हो चुके है | 39 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट की अब तक सिर्फ तीन टीमें ही चैम्पियन बनी है, जबकि एशिया कप के इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आधिकारिक तौर पर खेलती है, लेकिन इस बार 2023 के एशिया कप में इन चार टीमों के अलावा अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें भी खेल रही है | इसलिए इस बार एशिया कप 2023 का रोमांस और भी बढ़ गया है |

          एशिया कप जिसे आधिकारिक तौर पर एसीसी पुरुष एशिया कप या एसीसी कप के रूप में जाना जाता है | यह एक पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जो सिर्फ एशियाई देशों के बीच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप (50-50 ओवर) और ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप    (20-20 ओवर) में खेला जाता है | एशिया कप हर 2 साल में आयोजित होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है तथा हर 2 साल में वन-डे और ट्वेंटी-20 प्रारूपों के बीच बदलाव करता है | एशिया कप-2023  का 16 वां संस्करण पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित हो रहा है |

पहला एशिया कप 1984 में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में आयोजित किया गया था |

          2016 से एशिया कप टूर्नामेंट आगामी विश्व प्रतियोगिताओं के प्रारूप के आधार पर एक-दिवसीय और T-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप के बीच रोटेशन के आधार पर खेला जाने लगा |

2016 के पहले ट्वेंटी-20 एशिया कप ख़िताब का विजेता भारत था |

एशिया कप के अब तक के 15 संस्करणों में विजेता टीमें

संस्करण वर्ष प्रारूप विजेता
1 1984 वन-डे भारत
2 1986 वन-डे श्रीलंका
3 1988 वन-डे भारत
4 1990 वन-डे भारत
5 1995 वन-डे भारत
6 1997 वन-डे श्रीलंका
7 2000 वन-डे पाकिस्तान
8 2004 वन-डे श्रीलंका
9 2008 वन-डे श्रीलंका
10 2010 वन-डे भारत
11 2012 वन-डे पाकिस्तान
12 2014 वन-डे श्रीलंका
13 2016 ट्वेंटी-20 भारत
14 2018 वन-डे भारत
15 2022 ट्वेंटी-20 श्रीलंका

एशिया कप 2023 का 16 वां संस्करण एक-दिवसीय प्रारूप है जो पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित हो रहा है |

          एशिया कप में अब तक भारत ने सर्वाधिक 6 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब और एक ट्वेंटी-20 ख़िताब, कुल 7 ख़िताब जीते है जबकि श्रीलंका ने 5 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब और एक ट्वेंटी-20 ख़िताब, कुल 6 ख़िताब जीते है, और पाकिस्तान ने अभी सिर्फ 2 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब ही जीते है |

          एशिया कप 2023 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन 2 सितम्बर से हो रहा है तथा फाइनल मैच 16 सितम्बर को होगा, जिसमें एशिया महाद्धीप की 6 टीमें हिस्सा ले रही है |

S.No. Group-A Group-B
1 भारत श्रीलंका
2 पाकिस्तान बांग्लादेश
3 नेपाल अफगानिस्तान

सबसे ज्यादा रोमांस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का

          क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो विश्व के मुख्य लोकप्रिय खेलों में से एक है, वहीं बात करे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की तो यह मैच पूरी दुनिया में देखा जाता है और विश्व का सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाला मैच होता है |

1 thought on “एशिया कप – 2023”

Leave a Comment