About Us / हमारे बारे में
About Us- आप सभी का स्वागत है https://sabtakblog.com/ पर, यह एक ऐसी वेबसाइट है। जो सबतक ज्ञान, जिसमे – तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, इतिहास, सामान्य जानकारी- जिसमे अपने भारत देश की संस्कृति और त्योहारों/पर्वों के बारे में सही और सटीक जानकारी इस वेबसाइट द्वारा आप तक पहुंचाने प्रयास किया जा रहा है, इस वेबसाइट का लक्ष्य ही सभी लोगों को तकनीकी शिक्षा से और अन्य जानकारियों से जोड़ना है। जैसा की इस वेबसाइट का नाम है (sabtakblog) वैसा ही इसका काम है सबतक ज्ञान पहुंचना। अथार्त यह वेबसाइट ज्ञान का भंडार है।
जब हमने नए Blog बनाने के विषय में सोचा तब हमने पाया की तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुडी हुई सभी जानकारियां अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं। और अन्य जानकारियां जैसे देश का इतिहास, सामान्य ज्ञान, संस्कृति के बारे में इंटरनेट बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इसलिए हमारे छात्रों को इन्हें सही रूप से समझने में काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे की इस कठिनाई को दूर किया जा सके। वही हमारा Education Background Information Technology से है, इसलिए हमने एक Pure Hindi Blog शुरू करने का सोचा। और कुछ इस तरह से sabtakblog.com पर काम शुरू हुआ।
सरल और सुलभ तरीका
हमारे द्वारा प्रत्येक ब्लॉग को सरल और सुलभ तरीके से उपस्थित किया जाता है जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके। वहीँ हमारे readers को सिर्फ तकनीकी शिक्षा ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ अन्य जानकारियों के आर्टिकल भी अलग-अलग Categories में पेश किये है जिससे हमारे रीडर्स को ज्यादा से ज्यादा जानकारी एक ही platform पर मिल सके और रीडर्स द्वारा ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित किया जा सके।
sabtakblog की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर स्थित सभी articles आपको well researched और detailed वाले मिलेंगे। इससे होता ये है की आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है। वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
इस blog पर आपको Information Technology जिसमे computer की सम्पूर्ण जानकारी भी मिलती रहेगी। वहीँ हम समय समय पर उन articles को update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी content Outdated न हो जाये।
ई-मेल : virendrapalsingh431@gmail.com
!! sabtakblog.com पर आने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् !!
हम उम्मीद करते हैं आपको ये हिंदी website पसदं आ रहा है और आगे भी बहुत पसंद आएगा ।
You may like – https://sabtakblog.com/contact-us/