क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 पर महालेख

क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 पर महालेख

welcome to sabtakblog
www.sabtakblog.com

क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 पर महालेख:- विश्व कप 2023, जो इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेलों में से एक है। क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 पर महालेख के इस महाखेल का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक होगा।

          विश्व कप-2023 में दुनिया की 10 टीमें भाग लेंगी। यह आलापन और उत्सव का समय होगा, जब क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खास मौका होगा। जब वे अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन करेंगे और उनकी जीत की दिशा में स्पंदन और उत्साह देखेंगे।

          विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। तथा इसका समापन 19 नवम्बर को फाइनल मैच के साथ होगा। क्रिकेट का यह महाकुम्भ कुल 46 दिन तक चलेगा जिसमे 48 मैच होंगे। इस प्रितियोगिता में विश्व क्रिकेट की 10 टीमें हिस्सा ले रही है और यह मैच भारत के 10 क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जायेंगे।

क्रिकेट विश्व कप-2023 का मेजबान – भारत

 

          क्रिकेट विश्व कप-2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब पूरा वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जायेगा। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वन-डे विश्व कप की संयुक्त मेजबानी कर चूका है। जिसमे से सिर्फ एक बार 2011 के world cup में देश ने विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया है।

          2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की मेजबानी भारत ने की थी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया था।

इन मैदानों में होंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैच 

          वर्ल्ड कप के सभी मैच कुल मिलाकर10 मैदानों पर खेले जायेंगे। इनमे से अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, चैन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, धर्मशाला और कोलकाता में आयोजित होंगे। यह आयोजन विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशी है। और यहाँ के लोग इस महाकुंभ को देखने के लिए अपने प्रिय खिलाड़ियों के समर्थन में जुट रहे हैं।

          आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैण्ड और रनर अप न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह मैच डे-नाईट होगा। जिसकी शुरुआत दोपहर 2:00 बजे होगी।

          वहीं भारतीय टीम का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिआ से होगा। यह मैच चैन्नई में आयोजित होगा। और क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

मुंबई और कोलकाता में होंगे वर्ल्ड कप-2023 के सेमीफाइनल मैच

          वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेगी। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमों से एक-एक करके मैच खेलेगी।

          टॉप की चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए खेलेगी। इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवम्बर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवम्बर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जायेगा। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुँचता है तो वह अपना मैच मुंबई में खेलेगा।

इससे पूर्व 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की मेजबानी भारत ने की थी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें – एशिया कप – 2023

वर्ल्ड कप 2023 में कब हैं रिजर्व डे?

          वर्ल्ड कप-2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवम्बर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन यानि 16 नवम्बर गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। इन दोनों मुकाबलों में रिज़र्व-डे रखा गया है।

          इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे को लेकर भी नियम स्पष्ट कर दिए हैं। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने बताया है कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे होगा। अगर मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरा नहीं होता है तो उसे अगले दिन पूरा किया जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 की 10 टीमें

भारत

ऑस्ट्रेलिआ

इंग्लैण्ड

न्यूजीलैंड

दक्षिण अफ्रीका

पाकिस्तान

श्रीलंका

अफगानिस्तान

बांग्लादेश

नीदरलैंड

वर्ल्ड कप 2023 के 10 मैदान

अहमदाबाद

हैदराबाद

दिल्ली

चैन्नई

लखनऊ

पुणे

बेंगलुरु

मुंबई

धर्मशाला

कोलकाता

वर्ल्ड कप 2023 का टाइम-टेबल

दिनांक वार मैच स्थान समय
05 अक्टूबर गुरुवार इंग्लैण्ड vs न्यूजीलैंड अहमदाबाद 02:00 PM
06 अक्टूबर शुक्रवार पाकिस्तान vs नीदरलैंड हैदराबाद 02:00 PM
07 अक्टूबर

07 अक्टूबर

शनिवार

शनिवार

बांग्लादेश vs अफगानिस्तान

दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका

धर्मशाला

दिल्ली

10:00 AM

02:00 PM

08 अक्टूबर रविवार भारत vs ऑस्ट्रेलिआ चैन्नई 02:00 PM
09 अक्टूबर सोमवार न्यूजीलैंड vs नीदरलैंड हैदराबाद 02:00 PM
10 अक्टूबर

10 अक्टूबर

मंगलवार

मंगलवार

इंग्लैण्ड vs बांग्लादेश

पाकिस्तान vs श्रीलंका

धर्मशाला

हैदराबाद

10:00 AM

02:00 PM

11 अक्टूबर बुधवार भारत vs अफगानिस्तान दिल्ली 02:00 PM
12 अक्टूबर गुरुवार ऑस्ट्रेलिआ vs दक्षिण अफ्रीका लखनऊ 02:00 PM
13 अक्टूबर शुक्रवार न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश चैन्नई 02:00 PM
14 अक्टूबर शनिवार भारत vs पाकिस्तान अहमदाबाद 02:00 PM
15 अक्टूबर रविवार इंग्लैण्ड vs अफगानिस्तान दिल्ली 02:00 PM
16 अक्टूबर सोमवार ऑस्ट्रेलिआ vs श्रीलंका लखनऊ 02:00 PM
17 अक्टूबर मंगलवार दक्षिण अफ्रीका vs नीदरलैंड धर्मशाला 02:00 PM
18 अक्टूबर बुधवार न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान चैन्नई 02:00 PM
19 अक्टूबर गुरुवार भारत vs बांग्लादेश पुणे 02:00 PM
20 अक्टूबर शुक्रवार ऑस्ट्रेलिआ vs पाकिस्तान बेंगलुरु 02:00 PM
21 अक्टूबर

21 अक्टूबर

शनिवार

शनिवार

श्रीलंका vs नीदरलैंड

इंग्लैण्ड vs दक्षिण अफ्रीका

लखनऊ

मुंबई

10:00 AM

02:00 PM

22 अक्टूबर रविवार भारत vs न्यूजीलैंड धर्मशाला 02:00 PM
23 अक्टूबर सोमवार पाकिस्तान vs अफगानिस्तान चैन्नई 02:00 PM
24 अक्टूबर मंगलवार दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश मुंबई 02:00 PM
25 अक्टूबर बुधवार ऑस्ट्रेलिआ vs नीदरलैंड दिल्ली 02:00 PM
26 अक्टूबर गुरुवार इंग्लैण्ड vs श्रीलंका बेंगलुरु 02:00 PM
27 अक्टूबर शुक्रवार पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका चैन्नई 02:00 PM
28 अक्टूबर

28 अक्टूबर

शनिवार

शनिवार

ऑस्ट्रेलिआ vs न्यूजीलैंड

बांग्लादेश vs नीदरलैंड

धर्मशाला

कोलकाता

10:00 AM

02:00 PM

29 अक्टूबर रविवार भारत vs इंग्लैण्ड लखनऊ 02:00 PM
30 अक्टूबर सोमवार श्रीलंका vs अफगानिस्तान पुणे 02:00 PM
31 अक्टूबर मंगलवार पाकिस्तान vs बांग्लादेश कोलकाता 02:00 PM
01 नवम्बर बुधवार न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका पुणे 02:00 PM
02 नवम्बर गुरुवार भारत vs श्रीलंका मुंबई 02:00 PM
03 नवम्बर शुक्रवार अफगानिस्तान vs नीदरलैंड लखनऊ 02:00 PM
04 नवम्बर

04 नवम्बर

शनिवार

शनिवार

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड

इंग्लॅण्ड vs ऑस्ट्रेलिआ

बेंगलुरु

अहमदाबाद

10:00 AM

02:00 PM

05 नवम्बर रविवार भारत vs दक्षिण अफ्रीका कोलकाता 02:00 PM
06 नवम्बर सोमवार बांग्लादेश vs श्रीलंका दिल्ली 02:00 PM
07 नवम्बर मंगलवार ऑस्ट्रेलिआ vs अफगानिस्तान मुंबई 02:00 PM
08 नवम्बर बुधवार इंग्लॅण्ड vs नीदरलैंड पुणे 02:00 PM
09 नवम्बर गुरुवार  न्यूजीलैंड वस श्रीलंका बेंगलुरु 02:00 PM
10 नवम्बर शुक्रवार दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान अहमदाबाद 02:00 PM
11 नवम्बर

11 नवम्बर

शनिवार

शनिवार

ऑस्ट्रेलिआ vs बांग्लादेश

पाकिस्तान vs इंग्लैण्ड

पुणे

कोलकाता

10:00 AM

02:00 PM

12 नवम्बर रविवार भारत vs नीदरलैंड बेंगलुरु 02:00 PM

 

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच

दिनांक  वार  मैच स्थान समय
15 नवम्बर बुधवार TBC vs TBC मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) 02:00 PM
16 नवम्बर गुरुवार TBC vs TBC कोलकाता (ईडन गार्डन्स) 02:00 PM

वर्ल्ड कप 2023फाइनल मैच

दिनांक वार मैच स्थान समय
19 नवम्बर रविवार TBC vs TBC अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) 02:00 PM

3 thoughts on “क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 पर महालेख”

Leave a Comment